श्री नामदेव युवा मंडल पालघर जिला का प्रथम स्नहे-मिलन सम्मेलन धूमधाम से हुआ पूर्ण ।
पालघर के नालासोपारा में श्री नामदेव युवा मंडल (राजस्थान श्री नामदेव छीपा समाज) का स्नेह मिलन सम्मेलन राम नवमी के शुभ दिन भगवान श्री विट्ठल रूखमणी के मंदिर में संम्पन हुआ ।
जिसमे सर्वप्रथम भगवान गणपती की पूजा अर्चना के साथ श्री विट्ठल रूखमणी , श्री नामदेवजी महाराज को पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया एवं प्रसाद का भोग लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत श्री विट्ठल महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन कर किया गया सभी ने भजन का आनंद लिया। फिर सभी पालघर जिला के अपने समाज बंधुओं से अपने उद्देश्य अनुसार राय और विचार विमर्श हुए ।
सभी समाज बंधु ने एक होकर ऐसे ही समाज को आगे बढ़ाने का साथ देने पर जोर दिया ।
कोरोना काल के बाद प्रथम स्नेह मिलन था तो सभी बेहद खुश थे ।
रात 7,30 पर आरती हुई फिर 8 बजे महाप्रसाद लेकर कार्यक्रम का समापन किया।
More Stories
11 साल के एक बच्चे को दो साल से उसके मां-बाप ने 20 कुत्तों के साथ कमरे में बंद करके रखा था-
राजस्थान CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश में-
राजस्थान CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार आज CIB स्थापना दिवस के दिन वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देशानुसार ब्लड डोनेट किया गया –