January 17, 2025

श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत श्रमिकों के पंजीयन की तिथियाँ फरवरी माह तक बढ़ायी गयीं-

Spread the love

वाराणसी / दिनाँक: 09 जनवरी 2023 (सू0वि0)

 

*श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत श्रमिकों के पंजीयन की तिथियाँ फरवरी माह तक बढ़ायी गयीं*

 

*10 जनवरी को विकास खंड सेवापुरी, आराजीलाइन तथा पिंडरा के क्षेत्रों में आयोजन होगा*

 

वाराणसी। जनपद वाराणसी में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पात्र निर्माण श्रमिकों एवं मनरेगा श्रमिकों के पंजीयन हेतु बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आयुष्मान कार्ड तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीयन हेतु कार्यालय अपर श्रमायुक्त, उ०प्र०, वाराणसी क्षेत्र, के श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा दिनांक 02.01.2023 से जनपद के समस्त विकासखण्डों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त के क्रम में आज दिनांक 09.01.2023 को विकास खण्ड-बड़ागांव के ग्राम पंचायत ईशीपुर, विकासखण्ड-चिरईगांव के ग्राम पंचायत भेसौड़ी, विकासखण्ड – काशी विद्यापीठ के ग्राम पंचायत छितौनीकोट तथा विकासखण्ड – चोलापुर के ग्राम पंचायत भदवां में निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीयन की कार्यवाही की गई। उक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। दिनांक 02.01.2023 से 08.01.2023 तक ग्राम पंचायत उगापुर, खुलाशपुर, धराधर, रमगढ़वा, चौबेपुर खुर्द, छतेरीमानापुर, सरायशेखलाड, शेरवानीपुर, कैथौली तथा जगदीशपुर में कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। दिनांक 10.01.2023 को विकासखण्ड- सेवापुरी के ग्राम पंचायत सुईलरा,

विकासखण्ड–पिण्डरा के ग्राम पंचायत थाना में विकासखण्ड – आराजीलाइन के ग्राम पंचायत बीरसिंहपुर में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

उक्त पंजीयन एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के अभियान की तिथियां माह फरवरी, 2023 तक निर्धारित की गयी हैं। ऐसे निर्माण श्रमिक जो गत वर्ष में 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किये हों अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि से अथवा कार्यालय अपर श्रमायुक्त, नाटीइमली, वाराणसी से जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीयन करा सकते हैं तथा बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का

लाभ उठा सकते हैं।