September 4, 2024

शौच के लिए गई किशोरी से युवक ने किया दुराचार का प्रयास-

Spread the love

*शौच के लिए गई किशोरी से युवक ने किया दुराचार का प्रयास*

 

*चौबीस घंटा बीत जाने के बाद भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा*

 

*कौशाम्बी।**चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत की तरफ शौच के लिए गई किशोरी के साथ गांव के युवक ने दुराचार का प्रयास किया। किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर गांव वाले टूट पड़े। गांव वालों को आता देखकर युवक कहीं भी शिकायत करने पर किशोरी को जान से मरने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। किशोरी के परिजन किशोरी को लेकर चरवा थाना गए और लिखित शिकायत देकर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। किशोरी के परिजनों को शिकायती पत्र दिए एक दिन बीत गए लेकिन चरवा थाना में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ। आम जनता की उम्मीद बनकर आए नए थानेदार से क्षेत्रीय जनता को अब न्याय की उम्मीद दूर – दूर तक नजर नही आ रही है।