February 12, 2025

शौचालय में ब्लेड से चीरा पेट,अस्पताल में मौत*

Spread the love

वाराणसी : सेवापुरी।जंसा थाना क्षेत्र के बरनी गांव में गुरुवार की देर रात साले की पिटाई से क्षुब्ध होकर प्रदीप कुमार राम 28 पुत्र जोखन राम निवासी बरनी बीती रात शौच करने के बहाने शौचालय में में जाकर ब्लड से अपना पेट चीर कर गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते हैं कैंट पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक प्रदीप कुमार राम की तीन वर्ष पूर्व बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ गांव निवासी मोहन राम की पुत्री पूनम से शादी हुई थी। शादी के तीन साल बीत जाने के बाद भी दोनों के बीच में कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ था।जिससे पति-पत्नी तनाव में रहते थे।एक सप्ताह पूर्व मृतक अपने ससुराल हरहुआ गया था। जहां किसी बात को लेकर उसके साले से विवाद हो गया था।साले और जीजा के बीच में विवाद इतना तूल पकड़ा कि साले ने जीजा यानी मृतक प्रदीप कुमार राम की जमकर पिटाई कर दी।मृतक प्रदीप जब अपने घर पर लौट कर आया तो पत्नी से उलाहना दिया।उलाहना के बाद पति पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था।

रिपोर्टर राजबहादुर विश्वकर्मा