October 3, 2024

शेख चिल्ली’ भी चुनाव प्रचार में उतरा

Spread the love

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में कैला भट्टा मोहल्ले की एक गली में मंच सजा हुआ है। मंच के सामने लोगों की भीड़ जुटी है और वो जमकर ठहाके लगा रहे हैं। मंच पर ‘शेख चिल्ली’ अपनी बेगम रुखसाना के साथ चुटीले अंदाज में लोगों को हंसा रहा है।
पहली नजर में ये कोई हास्य कार्यक्रम नजर आता है, लेकिन मंच के पीछे लगे बैनर देखने पर पता चलता है कि ये कोई हास्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक चुनावी सभा है। दरअसल देहाती फिल्मों में शेख चिल्ली का किरदार निभाने वाले हरीराम तूफान यहां महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। शेख चिल्ली के साथ उनकी दो सह कलाकार शीला तूफान और मोनी शर्मा भी हैं।2019 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत यूपी की जिन आठ सीटों पर मतदान होना है, उनमें सबसे दिलचस्प मुकाबला हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाली गाजियाबाद लोकसभा में देखने को मिल रहा है। यहां भाजपा के मौजूदा सांसद वीके सिंह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं सपा-बसपा और आरएलडी के महागठबंधन से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सुरेश बंसल चुनाव लड़ रहे हैं।