March 23, 2025

शिवपुर थाना छेत्र के तरना बाजार स्तिथि यमुना नगर कालोनी के मोड़ पर बीती रात राकेश गुप्ता की परचून की दुकान पर चोरो ने धावा बोल दिया-

Spread the love

शिवपुर थाना छेत्र के तरना बाजार स्तिथि यमुना नगर कालोनी के मोड़ पर बीती रात राकेश गुप्ता की परचून की दुकान पर चोरो ने धावा बोल दिया

 

चोरों ने दो लाख दस हजार नक़द के अलावा लगभग तीन लाख के चोरी कर लिए थे तभी जाग हो जाने के कारण 2 चोर मौके से ही पकड़ लिए गए

 

राकेश गुप्ता ने घटना की सूचना तत्काल शिवपुर थाने पर दी

 

लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुँची

 

तब राकेश गुप्ता ने रात्रि लगभन तीन बजे थाना शिवपुर खुद जाकर चोरो को पुलिस को सौप दिया

 

शिवपुर पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं