इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठानो से लबे रोड चोरी
शिवपुर इलाके की पुलिस फेल चोरों का हौसले बुलंद
वाराणसी/शिवपुर – थाना क्षेत्र के गिलट बाजार चौकी अंतर्गत पत्रकारपुरम गेट के सामने विगत कई वर्षों से विक्की इलेक्ट्रॉनिक नामक फर्म है।जहां बीते बृहस्पतिवार 12 जनवरी को व्यापारी की व्यस्तता का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने दुकान के बाहर रखे रूम हीटर को चुरा ले गया। दुकान के प्रोपराइटर विक्रम मध्यानी ने बताया कि इसके पूर्व भी उनके यहां ऐसे ही चोरी हो चुकी है। इधर बीच बढ़ती ठंड का फायदा उठाते हुये चोरी की घटनाओं को अंजाम बढ़ गयी हैं। प्रतिदिन जनपद में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं देखी जा रही है। विक्की इलेक्ट्रॉनिक में 3 माह पूर्व भी दुकान के बाहर रखे सामानों से इंटेक्स मल्टीमीडिया ब्लूटूथ स्पीकर जिसका मूल्य 6490 था चोरी हो गया था।बाहर का कैमरा दुरुस्त न होने के कारण चोर कैमरे में कैद नहीं हुआ। परंतु इस बार पुनः चोर ने दुस्साहस करते हुए बाहर रखे सामानों में से वी-गार्ड का रूम हीटर जिसका मूल्य 1650 है लबे रोड चुरा लिया। जो सीसीटीवी कैमरे की विडीओ रिकॉर्डिंग व फुटेज में साफ दिख रहा है,प्रयासन पहचाना जा सकता है। देखना है कि चुनौतीपूर्ण चोर कब पुलिस की गिरफ्त में आता है। प्रार्थी की तहरीर पर आश्वासन देते हुए पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-