Spread the love
गोरखपुर न्यूज़ चौरी-चौरा।
शिक्षा बोर्ड की क्षेत्रीय अध्यक्ष ने टॉपर को किया सम्मानित
चौरी -चौरा।सेंट्रल एकेडमी चौरी-चौरा के दसवीं के टॉपर आदित्य द्विवेदी एवं बारहवीं की टॉपर गुलशन सना को जीएसएसए द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोरा द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मानित छात्रों को स्कूल के निदेशक सृंजय कुमार मिश्र व प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।सेंट्रल एकेडमी के निदेशक सृंजय कुमार मिश्र व प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल के टॉपर आदित्य द्विवेदी व गुलशन सना को बधाई दी।
प्रियंका पांडेय
More Stories
हाईवे पर बर्थडे पार्टी करने वालेे 4 लड़कों को सता रहा UP पुलिस का डर, कोर्ट में दी सरेंडर की अर्जी- प्रियंका पांडेय
चोरी के समान व चोरी करने के उपकरण के साथ दो नफर शातिर चोर गिरफ्तार- प्रियंका पांडेय
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण- प्रियंका पांडेय