*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 20.09.22*
*शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी बताकर एस0टी0एफ0 के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशिभूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस एवं एसटीएफ फील्ड ईकाई गोरखपुर की संयुक्त टीम* द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 760/22 धारा 386 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.राजकुमार यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी बनकटिया तिवारी थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज उम्र करीब 35 वर्ष 2.रुद्र प्रताप यादव उर्फ आर0पी0 पुत्र स्व0 सरजू यादव निवासी ग्राम जोतबगही पोस्ट भौवापार थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 34 वर्ष 3. गिरधारी लाल जायसवाल पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम आमाबाजार थाना गौर जिला बस्ती उम्र करीब 50 वर्ष को दिनांक 19.09.22 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-*
वादी मुकदमा जो कम्पोजिट पू0 मा0वि0 जानीपुर ब्लाक कौड़ीराम जनपद गोरखपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है । दिनांक 10.8.2022 को वादी उपरोक्त को एक स्पीड पोस्ट डाक से मिला जिस पर रुद्र प्रताप पुत्र सरजू, पता शिवपुर शाहबाजगंज नहर रोड, पादरी बाजार , जनपद गोरखपुर अंकित था । उस पत्र में B.P.Ed का अंकपत्र फर्जी होने की बात कहकर एसटीएफ/बीएसए आफिस में शिकायत करने के नाम पर धमकी देकर पैसा माँगा जा रहा था । एक दो दिन बाद पुनः वादी के मोबाइल पर बार बार फोन और मैसेज से पैसा मांगा जा रहा था और पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी देते रहे और पैसे के लिए वादी को बहुत परेशान कर रहे थे । दिनांक-19.09.22 को उन लोगो द्वारा वादी को पैडलेगंज बुलाया गया और कहा गया कि अगर आज पैसा नहीं दोगे तो पक्का तुम्हारी हत्या कर देंगे जिसके बाद वादी काफी डर गया और थाना कैण्ट में इसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । अभियुक्तो के पूछताछ में यह बात पता चली कि गिरधारी जायसवाल जो वर्तमान में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है अपने विभाग का डाटा चुराकर अपने साथी राजकुमार यादव जो फर्जी अंकपत्र पर नौकरी करने के कारण बर्खास्तशुदा अध्यापक व रुद्रप्रताप को देते है और सभी के द्वारा ऐसे लोगो को लक्ष्य किया जाता है जिनके अंकपत्र व डाक्यूमेण्टों मे कोई कमिया है साथ ही साथ अध्यापकों को एस टी एफ व बी एस ए आफिस में शिकायत करने का डर दिखाकर रंगदारी माँगी जा रही है व पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी देते है । वादी के द्वारा पंजीकृत मुकदमे में त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन अभियक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण/आपराधिक इतिहास-*
*1. राजकुमार यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी बनकटिया तिवारी थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज*
• मु0अ0सं0- 0239/19 धारा-323/376/494/504/506 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
• मु0अ0सं0-760/22 धारा 386/22 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
*2. रुद्र प्रताप यादव उर्फ आर0पी0 पुत्र स्व0 सरजू यादव निवासी ग्राम जोतबगही पोस्ट भौवापार थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर*
• मु0अ0सं0- 760/22 धारा 386/22 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
*3. गिरधारी लाल जायसवाल पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम आमाबाजार थाना गौर जिला बस्ती*
• मु0अ0सं0- 760/22 धारा 386/22 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
• मु0अ0सं0-218/16 धारा-406/420/506 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
*बरामदगी-*
*I.घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल फोन*
1.ओप्पो मोबाइल-IMEI NO-866450059388256, 866450059388249 2. सैंमसंग मोबाइल- IMEI NO-358755456781340,359827766781341 3.वीवो IMEI NO-866318056823239,86631805682322 4.सैमसंग IMEI NO- 353752111123104, 353753111123102
II.एक अदद आधार कार्ड नं0 35881682159,एक अदद निर्वाचन कार्ड नं0 एसपीएम 3308889, एक अदद पैन कार्ड ACZPY1857G, एक अदद डीएल नं0 MH0220010012698, दो अदद पत्र बेशिक शिक्षाधिकारी गोरखपुर एवं एक अदद शपथ पत्र की फोटो प्रति
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह प्रभारी एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
3. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 राकेश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. कां0 संजीत यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. हे0कां0 अभिलाष कुमार तिवारी एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
7. हे0का0 चन्द्रभूषण सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
8. हे0कां0 आशुतोष कुमार तिवारी एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
9. कां0 गुंजन सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
10. हे0कां यशवन्त सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
11. हे0कां0 अखिलेश श्रीवास्तव एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
12. हे0कां0 इमरान खान एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
13. हे0कां0 अशोक कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
14. कां0 गौरव सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
15. कां0 विनय कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
16. कां0 महेन्द्र प्रताप सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
17. कां0 मोहित गौड़ एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-