January 19, 2025

शासन ने राज्य निर्वाचन आयोग को 75 आईएएस अधिकारियों के नामों की सूची भेजी-

Spread the love

*लखनऊ….*

 

*शासन ने राज्य निर्वाचन आयोग को 75 आईएएस अधिकारियों के नामों की सूची भेजी है। आयोग ने नगर निकाय चुनाव में बतौर प्रेक्षक तैनात किए जाने के लिए आईएएस अफसरों के नाम मांगे थे।उत्तर प्रदेश में दो चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण का मतदान 37 जिलों में है जो चार मई को होगा। दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान 11 मई को होगा। 13 मई को मतगणना है। इन सभी में चुनाव प्रेक्षक तैनात होने हैं। जिलावार प्रेक्षक की तैनाती होनी है। जल्द ही आयोग यह सूची जारी कर देगा कि कहां किस आईएएस को प्रेक्षक बनाया गया*