June 24, 2025

शादी का झांसा देकर सिपाही ने महिला आरक्षी से किया दुष्कर्म

Spread the love

वाराणसी। शादीशुदा होने के बावजूद शादी का झांसा देकर सिपाही ने महिला आरक्षी से दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर शनिवार को कैंट थाने में सिपाही संजय कुमार शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। सिपाही शहर के एक चिकित्सक के गनर के तौर पर तैनात है।

महिला आरक्षी के अनुसार, 2016 में वह पुलिस विभाग में भर्ती हुई। उसकी तैनाती गाजीपुर जिले में हुई थी। मेस के रजिस्टर में दर्ज उसका मोबाइल नंबर लेकर प्रयागराज के नवाबगंज का रहने वाले सिपाही संजय ने उसे कॉल करनी शुरू की। बातचीत के दौरान आरोपी उसे शादी का झांसा देता रहा। इसी बीच वह वर्दी सिलाने अर्दली बाजार आई तो संजय भी पहुंच गया। वह उसे कैंट रोडवेज स्थित एक निजी अस्पताल के कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। यह अस्पताल उसी चिकित्सक का है, जिनका संजय गनर है। संजय ने धमकाया कि यदि उसने इसकी शिकायत की तो वह आत्महत्या करके उसे फं सा देगा।… साभार