November 6, 2024

शाइन सिटी की स्कीमो में निवेश करने वालों के लिए वार्निंग जारी-

Spread the love

Breaking

*लखनऊ*

 

*शाइन सिटी की स्कीमो में निवेश करने वालों के लिए वार्निंग जारी*

 

शाइन सिटी की स्कीमो में निवेश जोखिम भरा

 

आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने किया लोगों को आगाह

 

शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के जालसाज whatsapp ग्रुप बनाकर तथा youtube के माध्यम से कुछ शहरों में अभी भी लांच कर रहे स्कीम

 

इन स्कीमों में गोरखपुर, वाराणसी और चंदौली क्षेत्र के निवासी प्लॉट के लिए कर रहे हैं निवेश

https://chat.whatsapp.com/GpcsHu4ge8QAlEcOmfFQYl

ईओडब्ल्यू ने उत्तर प्रदेश के निवासियों से स्कीम में निवेश ना करने का किया अनुरोध

 

शाइन सिटी पर दर्ज 450 से अधिक मुकदमे में 56 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार

 

1025 करोड़ का गबन कर विदेश में निवेश कर चुके हैं मालिक

 

फरार अभियुक्त राशिद नसीम के प्रत्यपर्ण के लिए अबू धाबी में मौजूद भारतीय दूतावास के माध्यम से यूएई सरकार से किया गया अनुरोध।