*फतेहपुर पुलिस 26.12.2021*
*1. शांति भंग 151 सीआरपीसी की कार्यवाहीः- शांति भंग गकी आशंका जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 05 लोगों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गयाः-*
1-थाना कोतवाली से 02 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
2-थाना मलवां से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
3-थाना बकेवर से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
4-थाना थरियांव से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
*2. यातायात परिणामः–*
01 वाहनों से 1000 शमन शुल्क व 20 वाहन का चालान किया गया ।
*3. वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारीः—*
1. थाना सु0 घोष से 01 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार ।
*4. सराहनीय कार्यः—*
1. दिनांक 26.12.2021 को थाना चांदपुर से उ0नि0 श्री रामनरेश चौकी प्रभारी अमौली मय हमराह के द्वारा 01 नफर अभियुक्त धीरेन्द्र तिवारी पुत्र तेज नारायण उम्र 26 वर्ष निवासी सठिगवा थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को सम्बंधित मुकदमा अपराध संख्या 177/2021 धारा 8/20 NDPS एक्ट मे मय बरामद शुदा 01 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा के साथ सठिगवा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय फतेहपुर रवाना किया।
More Stories
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर ,राजा बाजार मोटर मार्केट घौसाबाद-चौकाघाट मार्ग पर नगर निगम जिला व पुलिस प्रशासन का चला संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान-
समाजवादी पार्टी की तरफ से बजट सत्र को बढ़ाने का अनुरोध-
स्वास्थ्य कर्मी के अड़ियल रवैये से प्रसव के बाद रक्तस्राव से महिला की मौत-