September 30, 2023

शहीद के परिवार को कुरियर से भेजा शौर्य चक्र, पिता ने लौटाया-

Spread the love

*शहीद के परिवार को कुरियर से भेजा शौर्य चक्र, पिता ने लौटाया*

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर आई है। साल 2017 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के लांस नायक गोपाल सिंह शहीद को सरकार ने कुरियर की मदद से शौर्य चक्र भेज सम्मानित किया। गुस्साए परिजन ने ना सिर्फ सरकार को खरी-खोटी सुनाई बल्किन शौर्य चक्र को भी वापस लौटा दिया।