दिनांक 16.03.2022 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश आदि की कार्यवाही करने हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ईंट भठ्ठों, देवारा क्षेत्रों एवं संभावित स्थानों पर दबिश देकर मौके से कुल लगभग 205 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कुल 09 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध 07 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया ।
*02-थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गयाः-*
दिनांक 16.03.2022 को थानाध्यक्ष कोतवाली मय हमराही क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पेड़रा चौराहा पर जुआ खेल रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा बताये गये पते पर दबिस दिया गया जहाँ 06 लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दौडाकर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1-दीपक मणि पुत्र उमेश मणि 2- मोनू पासवान पुत्र अजय पासवान 3- अनुज प्रसाद पुत्र लालजी प्रसाद 4- छोटे अंसारी पुत्र रईस मोहम्मह 5- अंकित चौहान पुत्र अमरजीत चौहान 6- उज्जवल तिवारी पुत्र गिरिराज तिवारी सा0 रामनाथ देवरिया वार्ड न0 02 थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताये व उनके कब्जे से तास के 52 पत्ते व माल फड-1800 रू0 व जामा तलाशी 2200 रू0 नगद बरामद किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर अपराध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
*03-निरोधात्मक कार्यवाही-*
दिनांक 16.03.2022 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡ जनपदीय पुलिस द्वारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत 38 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
*04-जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-*
दिनांक 16.03.2022 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
➡ वाहन चेकिंग के दौरान 60 वाहनों से 60,000/- रूपये शमन शुल्क (ई-चालान) किया गया
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-