May 30, 2023

शराब के नशे मे धुत युवक को अयोध्या रेंज के आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बीच चौराहे पीटा- मनोज गुप्ता

Spread the love

बिग ब्रेकिंग

 

 

 

 

अयोध्या।

शराब के नशे मे धुत युवक को अयोध्या रेंज के आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बीच चौराहे पीटा। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर युवक से नाराज पुलिस कर्मियों ने 2 दिन पूर्व करी थी पिटाई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ आईजी कविंद्र प्रताप सिंह ने स्वयं भी करी पिटाई। शराब के नशे धुत युवक ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध की थी अभद्र टिप्पणी। कोतवाली मे युवक से पूछताछ मे चला किसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार का है युवक, डिप्रेशन मे आकर कर दी थी टिप्पणी। परिजनों की मौजूदगी मे लिखित माफी नामा के बाद युवक को गया छोड़ा। युवक की पिटाई के दौरान का एक्सक्लूसिव वीडियो इंडिया न्यूज़ के पास मौजूद। मामला अयोध्या धाम के उदया पब्लिक चौराहे के पास वाहनों के रूटीन चेकिंग के दौरान का।