May 25, 2023

शक में बॉय फ़्रेंड ने की प्रेमिका की हत्या**

Spread the love

**खुलासाः किसी ओर से बात करने के शक में बॉय फ़्रेंड ने की प्रेमिका की हत्या**

प्रयागराजः कर्नलगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद 19 साल की छात्रा की हत्या मामले में मुख्य आरोपी उसका प्रेमी ही निकला है। पुलिस ने उसके प्रेमी अमन सिंह राजपूत सहित शव को ठिकाने लगाने में सहायक रहे उसके दो दोस्तों निखिल कनौजिया और दीपक यादव को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी के अनुसार आरोपी को शक था की उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से बात करती है। दोनो 10 महीने से एक दूसरे के सम्पर्क में आए थे और सोशल मीडिया के ज़रिए हमेशा संपर्क में रहते थे। लेकिन कुछ दिनो से आरोपी को ये शक हो गया था की वह किसी दूसरे से बात करती है।

इस विषय को लेकर उसकी झड़प भी होती रहती थी। जनवरी 24 को उसने किताब देने के बहाने अपनी प्रेमिका को आईईआरटी कंपाउंड के पास बुलाकर पहले उसके साथ मारपीट की फिर दुष्कर्म कर शव को दोस्तों के साथ मिल कुएँ में फेंक दिया।