*शंकरगढ़ जलनिगम अधिकारी बिना सूना, लापरवाही के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर नागरिक*
*शंकरगढ़*। नगर पंचायत शंकरगढ़ में जगह-जगह जल निगम की पाइप लाइन फटी होने से हजारों लीटर रोड पर बह रहा पानी अधिकारी नहीं ले रहे हैं शुद्ध जिससे नागरिक गंदा पानी पीने को मजबूर है।
पुरानी बाजार स्थित कनकनगर को जाने वाली रोड के मोड़ पर, फाटक के पास स्थित मेग्घा होटल के बगल, प्राइमरी स्कूल के पास, लाइनपार चौराहे पर स्थित बाबा फल के पास, रानीगंज रोड स्थित लाहौरी तालाब के सामने, रानीगंज रोड स्थित पेट्रोल टंकी के आगे पुलिया के बगल इस तरह लगभग आधा दर्जन लाइनों के लीकेज होने की वजह से हजारों लीटर पानी रोड पर प्रतिदिन बह रहा है। जिसकी सुध लेने कोई भी अधिकारी जलनिगम कार्यालय पर नहीं पहुंचता। महीनों से नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर जलनिगम कार्यालय पर पहुंच रहे हैं परंतु वहां कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं मिलता। लोगों का आरोप है के अधिकारी मौके पर नहीं मिलेंगे तो समस्या का निस्तारण कैसे हो पाएगा। अगर यही हाल अभी रहा तो गर्मी में लोगो को पीने के पानी के लिए दर दर की ठोकरे खाना पड़ेगा। नागरिकों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जलनिगम कार्यालय में अधिकारियों की नियमित नियुक्ति कर नगर की लीकेज लाइनों को ठीक कराकर गंदे पानी की पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर किया जाए।
✍️ *विनय कुमार साहू (पत्रकार)
*शंकरगढ़, प्रयागराज*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-