November 8, 2025

व्हाट्सएप ग्रुप पर रुपए निवेश करने के चक्कर में लाखों की ठगी

Spread the love

प्रयागराज : लूकरगंज के रहने वाले अधिवक्ता रविंद्र कुमार गुप्ता व्हाट्सएप ग्रुप पर रुपए निवेश करने के चक्कर में लाखों रुपए गवां बैठे हैं। उन्होंने अपने मित्र मीरापुर निवासी संदीप केसरवानी के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी, धमकी, अमानत में खयानत और ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उनके मित्र संदीप ने 2019 में 16 व्यक्तियों का व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया था, जिसमें हर व्यक्ति को 20 हजार रुपये जमा करना था। 16 महीने पूरा होने पर उसे 3 लाख 20 हजार रुपये मिलना था। अधिवक्ता ने दोस्त के कहने पर समूह ज्वाइन कर लिया और हर महीने 20 हजार जमा करते रहे। आरोप है कि जब समय पूरा हो गया तो उन्होंने रुपए मांगा, लेकिन सर्राफ संदीप ने रुपए नहीं लौटाए। कहा कि सब कुछ फर्जी मैसेज है। यह भी आरोप है कि रुपए मांगने पर अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई। अधिवक्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।