November 11, 2024

व्यपहरण के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना झंगहा जनपद गोरखपुर दिनांक 09.11.2022*

 

*व्यपहरण के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधीयो के नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा मु0अ0स0 464/2022 धारा 363 भादवि थाना झंगहा जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त सन्नी पासवान उर्फ चन्द्रेशखर पुत्र जगन्नाथ पासवान निवासी झंगहा टोला महुआरी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता-*

सन्नी पासवान उर्फ चन्द्रेशखर पुत्र जगन्नाथ पासवान निवासी झंगहा टोला महुआरी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0स0 464/2022 धारा 363 भादवि थाना झंगहा जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम-*

1- उ0नि0 अजय कुमार वर्मा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर

2- का0 विकाश कुमार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर