March 12, 2025

वॉट्सऐप ने शुरू किया ‘डिलीट फॉर मी’ ऑप्शन को 5 सेकेंड के भीतर ‘अनडू’ करने का फीचर-

Spread the love

*वॉट्सऐप ने शुरू किया ‘डिलीट फॉर मी’ ऑप्शन को 5 सेकेंड के भीतर ‘अनडू’ करने का फीचर*

 

*वॉट्सऐप ने ‘ऐक्सीडेंटल डिलीट’ फीचर शुरू किया है जिसके तहत किसी चैट में मेसेज डिलीट करते समय गलती से ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ के बजाय ‘डिलीट फॉर मी’ ऑप्शन क्लिक करने वाले यूज़र्स 5 सेकेंड के भीतर ‘अनडू’ पर क्लिक कर उस मेसेज को रिकवर कर पाएंगे। इसके बाद मेसेज दोबारा दिखने पर यूज़र्स ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ विकल्प चुन सकते हैं