मुम्बई :
वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर फरवरी गोल्ड फ्यूचर की कीमत में करीब 4 फीसदी यानी लगभग 2050 रुपये की गिरावट देखने को मिली। इसी के साथ सोना 48,818 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ चुका है। अगर सोने की वैश्विक कीमतों में आई गिरावट की बात करें तो नवंबर से अब तक ये एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।
एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में 8.8 फीसदी यानी करीब 6100 रुपये की गिरावट देखी गई है, जिसके बाद चांदी 63,850 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ चुकी है। ग्लोबल बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत करीब 4 फीसदी गिरकर 1,833.83 डॉलर प्रति औंस हो गई है। सोने-चांदी की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह यूएस ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और आर्थिक सहायता के पैकेज में बढ़ोतरी की संभावना है।
More Stories
वेब सीरीज तांडव के खिलाफ FIR का मामला- अजय मिश्रा
अब तक की देश भर की अहम खबरे – अजय मिश्रा
अपने जन्मदिन पर अरुन शेट्टी बने CIB के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव