December 5, 2024

वैक्सीन ना लगवाने पर सहारनपुर का गांव ‘चकवाली’ हुआ सील-

Spread the love

*_वैक्सीन ना लगवाने पर सहारनपुर का गांव ‘चकवाली’ हुआ सील_*

 

गांव में 450 लोगों ने नहीं लगवाया था टीका

 

मुख्य रास्ते को बैरिकेडिंग लगवाकर सील

 

सर्टिफिकेट दिखाकर ही बाहर जाने की अनुमति

 

 

ग्रामीणों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन न कराने पर अब एसडीएम संजीव कुमार ने कड़ा रुख अपना लिया है।

 

बुधवार को एसडीएम संजीव कुमार ने गांव चकवाली में आने वाले मुख्य मार्ग को सील करा दिया है।

 

गांव में से जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अब कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही बैरियर से बाहर भेजा जाएगा।

 

एसडीएम द्वारा उठाए गए इस कदम से ग्रामीण परेशान हैं।