जजेज (रिटायर्ड) वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा ‘‘रिटायर्ड जजेज कम्पेनियन पुस्तक’’ का किया गया विमोचन
टूरिस्ट बंगलो सिविल लाइंस प्रयागराज में जजेज (रिटायर्ड) वेलफेयर एसोसिएशन इलाहाबाद के द्वारा रिटायर्ड जजेज कम्पेनियन के विमोचन/वितरण, ईद मिलन तथा संस्था के संस्थापक सदस्य/उपाध्यक्ष श्री टी एम खान के विदाई सम्मान के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में अधिकांश सदस्यगण की सहधर्मिणी तथा न्यायमूर्ति श्री डी के सिंह की पत्नी श्रीमती सत्यम्वदा सिंह की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। सर्वप्रथम श्री ए बी शुक्ला के द्वारा रिटायर्ड जजेज कम्पेनियन का विमोचन किया गया, जिसका सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। विमोचन के बाद उक्त पुस्तिका का वितरण सदस्यों को किया गया। तदुपरान्त ईद मिलन का आयोजन हुआ और सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके बाद श्री टी एम खान और उनकी पत्नी को पुष्पगुच्छ देकर उनका विदाई सम्मान किया गया और कार्यक्रम समाप्त किया गया। आयोजन में श्री सी डी राय, श्री टी एम खान, न्यायमूर्ति श्री ए के मुखर्जी, न्यायमूर्ति श्री आर एल मेहरोत्रा, श्री ए बी शुक्ला, श्री अजीजुर्रहमान, श्री मकसूद अहमद, श्री जी एन सिन्हा, श्री ए के निगम, श्री रमेश शंकर,. श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री प्रेम सिंह, श्री जनार्दन सिंह, श्री सुरेन्द्र प्रताप मिश्रा, श्री प्रभू जी, श्री ए के मालवीय, श्री श्री प्रकाश, श्री एस एन सिंह, श्री ओंकार सिंह एवं श्री यू सी तिवारी सदस्य गण उपस्थित रहे।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-