विश्व वानिकी दिवस पर बभनी रेंज में आयोजित हुआ जागरुकता कार्यक्रम!
सोनभद्र! बभनी रेंज(रेनुकूट प्रभाग) में आज 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया गया!
जिसमें बडी़ मात्रा में वन स्टाफ और ग्रामीण शामिल रहे और इस अवसर पर आदिवासी भाइयों ने अपना प्रसिद्ध लोक नृत्य करमा भी प्रस्तुत किया!
बताते चलें कि आज प्रदेश भर में वन विभाग के तत्वाधान में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया! शासन की मंशा के अनुरुप वन विभाग ने लोगो ने जागरूक करने के उद्देश्य से जगह जगह एक लघु कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वानिकी के महत्व के बारे मे बताया साथ ही गर्मी में आग से जंगल को बचाये रखने के लिये भी चर्चा हुयी!
इसी कडी़ में आज रेनुकूट वन प्रभाग की सीमावर्ती वन रेंज बभनी अन्तर्गत बभनी गांव में विश्व वानिकी दिवस के बैनर तले जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें मुख्य अतिथि श्री घुरबीगन जी की मौजूदगी में लोगो ने अपने विचार सबके सामने रखे!
वन क्षेत्राधिकारी बभनी ने विश्व वानिकी दिवस मनाने का उद्देश्य लोगो को समझाते हुये जंगल को आग से बचाये रखने की लोगो से अपील की!
श्री घुरबीगन जी ने इस अवसर पर वन स्टाफ द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की साथ ही ग्रामीणो से भी वन विभाग को सहयोग करने के लिये कहा!
रेंज के श्री राम गोपाल दुबे ने स्थानीय भाषा में ग्रामीणो को इस वानिकी दिवस का महत्व समझाते हुये उनसे जंगल को आग से बचाये रखने का अनुरोध किया!
इस अवसर पर ग्रामीणो ने अपना परंपरागत लोकनृत्य करमा मांनर ढोल के साथ प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया!
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय वन अधिकारी के साथ थेघूराम यादव वन दरोगा अनिल कुमार वन दरोगा रामगोपाल दुबे वन रक्षक तमाम ग्रामीण गणमान्य ब्यक्ति आदि उपस्थित रहे!
रिपोर्ट एस एम श्रीवास्तव
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-