November 30, 2023

विशप पीटर बलदेव के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा,मे गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार-

Spread the love

*विशप पीटर बलदेव के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा,मे गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार*

 

 

प्रयागराज: प्रयागराज में सीएनआई केबिशप हाउस मुख्यालय के बिशप पीटर बलदेव के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम-1986 के तहत लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें उन्हें धोखाधड़ी, जानलेवा धमकी देने समेत कई मामलों में आरोपी बनाया है। तुरंत, एफआईआर दर्ज होने के बाद पीटर बलदेव पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। कहा जा रहा है कि वह फरार हो गए हैं। लखनऊ पुलिस ने इस मामले में पीटर बलदेव के एक सहयोगी को गिरफ्तारकर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि वह पीटर बलदेव के गैंग का सदस्य है।

 

पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक गैंग लीडर विशप पीटर बलदेव पुत्र स्वर्गीय रेवेंड नाथन बलदेव निवासी विशप हाउस, महात्मा गांधी प्रयागराज यूपी में सक्रिय गैंग है। इस गैंग के सदस्य रायबरेली के संजय कुमार मल्ल और लखनऊ के विनोद फ्रैंक हैं। रिपोर्ट के अनुसार गैंग अपने सदस्यों के लिए अनुचित तरीके से आर्थिक और भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य भारतीय दंड विधान संहिता के अध्याय 17/22 में वर्णित अपराध करके के अभ्यस्त अपराधी हैं। जैन समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त है। इनके आपराधिक कृत्यों के बारे में विरोध करने का साहस कोई नहीं कर पाता है। बैंक द्वारा संगठित और सुनियोजित तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध वसूली के लिए तू साहसिक तरीके से अपराध किया जाता है। बैंक में शामिल अपराधियों के जरिए जानमाल, हत्या और फर्जी तरीके से जेल भेजे जाने की धमकी दी जाती है।

 

 

 

पुलिस ने रायबरेली निवासी संजय कुमार मल्ल को

रवीवार को गिरफ्तार किया है।और जेल भेजा गया है गौरतलब है कि पीटर बलदेव के खिलाफ प्रयागराज के सिविल लाइन कर्नलगंज थानों समेत विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बताते हैं कि लखनऊ पुलिस के पास पीटर बलदेव के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों की पूरी लिस्ट पहुंच चुकी है। अब इस मामले में जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय ( *ईडी) में* भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों की सूचनाएं लेकर ईडी खुद भी कार्रवाई कर सकती है।

उधर, बताते हैं कि पीटर बलदेव के खिलाफ जिस किसी ने शिकायत की, उसके खिलाफ भी किसी न किसी मामले में मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। 12 शिकायत कर्ताओं के खिलाफ दुराचार के मुकदमे भी दर्ज कराए जा चुके हैं ऐसे में व्यक्ति पीटर बलदेव के खिलाफ पुलिस तक जाने की जहमत उठाने से बचता है।

 

डॉक्टर पीटर बलदेव बिशप ऑफ़ लखनऊ चर्च आफ नॉर्थ इंडिया लंबी छुट्टी पर भेजा जा सकता है इस समय बिशप हाउस मुख्यालय पर सन्नाटा छाया हुआ है इस संबंध में कोई भी कर्मचारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय वह बिहार में किसी रिश्तेदार के यहां सारण लिए हुए हैं इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका भी खारिज हो गई है डॉक्टर पीटर बलदेव की जमानत पर हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली हाईकोर्ट ने बोला कि आप निचली अदालत मे जाकर अपनी जमानत कराएं

मासीह एकता मंच के संयोजक सुनील कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर गिरफ्तारी की मांग डॉक्टर पीटर बलदेव की गई है पीटर बलदेव की फरारी के बाद वेतन का संकट गहराने लगा है वर्करों को