September 3, 2024

विवाहिता को पीट, ससुरालियों ने घर से निकाला-

Spread the love

विवाहिता को पीट, ससुरालियों ने घर से निकाला

 

कौशांबी। चरवा थाने के शेखपुर रसूलपुर गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने महिला की पिटाई कर दी ।पिटाई करने के बाद उसे घर से निकाल दिया ।रोती बिलखती महिला मायके पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए ।महिला ने पिता के साथ थाने जाकर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शेखपुर रसूलपुर गांव निवासी कविता ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले विजय कुमार पुत्र रूपचंद्र के साथ हुई है ।शादी के दौरान उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। शादी के बाद से ही पति समेत उसके ससुरालीजन कम दहेज लाने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने लगे ।छह महीने पहले पति दहेज में बुलेट की मांग करने लगा ।महिला के विरोध करने पर उन लोगों ने पिटाई कर फिर घर से निकाल दिया। महिला मायके में रहने लगी। इसी दौरान रिश्तेदारों ने समझा-बुझाकर उसे ससुराल भेज दिया । महिला के अनुसार दो चार के बाद फिर से ससुराली जन कम दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे ।कुछ दिन पहले बुलेट की मांग पूरी न होने पर उन लोगों ने पिटाई कर फिर से निकाल दिया महिला ने मायके पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी ।जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए शुक्रवार को पिता ने बेटी के साथ थाने जाकर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी ।तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।