November 11, 2024

विवादित भूमि पर फूलपुर पुलिस ने बनवा दी दीवाल ।

Spread the love

विवादित भूमि पर फूलपुर पुलिस ने बनवा दी दीवाल
पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए लगा रहा है अधिकारियों के यहां गुहार
पिंडरा वाराणसी ज्ञात हो कि फूलपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी जिला जीत प्रजापति के दरवाजे के ठीक सामने पड़ोस के जवाहिर पटेल ने पुलिस की मिलीभगत से अपनी जमीन बताते हुए जबरदस्ती एक दीवार खड़ी कर दी जिसके चलते वहां विवाद की स्थिति बनी हुई है पीड़ित व्यक्ति जिला जीत प्रजापति ने इस संदर्भ में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील पिंडरा पर पहुंचकर दिनांक 20,11,2018,व दिनांक4,12,2018,को गुहार लगाई मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अशोक फूलपुर को तत्काल मामले के निस्तारण हेतु आदेशित किया मामले का निस्तारण तो नहीं हुआ अलबत्ता पीड़ित पक्ष की जमीन पर फूलपुर पुलिस की मिलीभगत से दीवार का निर्माण करा दिया गया इस संदर्भ में जब पीड़ित जिलाजीत प्रजापति ने सीओ पिंडरा सुरेंद्र नाथ व एस डी एम पिन्डरा नागेंद्र नाथ के यहां गुहार लगाई सी ओ पिंडरा व एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते मौके पर पहुंचे मौके पर देखने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ कि वाकई में जिलाजीत प्रजापति के साथ अन्याय हुआ है और वही सीओ पिंडरा सुरेंद्रनाथ व एसडीएम नागेंद्र नाथ यादव ने दबंगई व गुंन्डयी के बल पर हुए निमार्ण को हटाने के कहां दीवाल तो सीओ व एसडीएम के निर्देश पर गिरा दी गई लेकिन मलवा भी नहीं हटाया गया है पीड़ित पक्ष जब मलवा हटाने की बात करता है तो उसे भद्दी भद्दी गाली देकर जान से मारने की धमकी दी जाती है पीड़ित व्यक्ति अब अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए अधिकारियों के यहां गुहार लगा रहा है

रिपोर्टर-कृष्ण मोहन उर्फ बग्गा