*विरोधियों की अफवाह पर लगा विराम चायल विधानसभा से भाजपा से संजय गुप्ता का टिकट हुआ क्लियर*
*विधायक संजय गुप्ता के भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूरे विधानसभा की जनता में हर्ष का माहौल जगह-जगह बांटी गई मिठाईयां*
*कौशांबी* विधानसभा 2022 के चुनाव में कौशांबी जिले के चायल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को लेकर तमाम विरोधियों द्वारा वर्तमान विधायक संजय गुप्ता के टिकट कटने की चर्चा बनाई जा रही थी लेकिन भाजपा चुनाव समिति ने चायल विधानसभा से विधायक संजय गुप्ता को टिकट देकर अफवाह फैलाने वालों की बातों पर विराम लगा दिया है जैसे ही चायल विधानसभा की जनता को संजय गुप्ता के टिकट फाइनल होने की जानकारी मिली पूरे विधानसभा में उत्साह का माहौल है अपने चहेते विधायक संजय गुप्ता को फिर दोबारा विधानसभा में टिकट मिलने की जानकारी मिलते ही विधानसभा की जनता हर्ष से प्रफुल्लित है खुशी में लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभूलाल केसरवानी ने कहा कि आम जनता के बीच गहरी पैठ रखने वाले और व्यापारियों के शुभचिंतक विधायक संजय गुप्ता को टिकट देकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सराहनीय कार्य किया है और जनता उनके इस निर्णय का स्वागत कर रही है उन्होंने कहा कि चायल विधानसभा से संजय गुप्ता विधायक का टिकट फाइनल होने के बाद संजय गुप्ता भारी बहुमत से भाजपा का परचम लहराएंगे उन्होंने कहा कि विरोधियों ने संजय गुप्ता के टिकट कटने बारे में तमाम अफवाह फैलाई थी लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने संजय गुप्ता का टिकट फाइनल कर दिया है जैसे ही इस बात की जानकारी विरोधी खेमे में पहुंची है विरोधी खेमे में खलबली मच गई है उन्होंने कहा कि चायल विधानसभा में विरोधी प्रत्याशियों की करारी हार होगीl
More Stories
गृह मंत्री की बंगाल दौरा आज
माननीय केशव प्रसाद मौर्या जी ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनता दर्शन कार्यक्रम
योगी से छुट्टी लेकर ही UP छोड़ पाएंगे मंत्री: CM ने मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा सौंपा; नई गाड़ी, फर्नीचर खरीदने पर रोक