दुमका:-(झारखंड)
===========
* झारखंड के “स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग” ने शिक्षा-स्तर में गुणात्मक सुधार लाने हेतु मूल विद्यालय से पलायन कर एवं पसंदीदे विद्यालय में प्रतिनियोजन करा चुके सभी शिक्षकों को पुनः वापस अपने मूल विद्यालय में जाने के लिए जारी किए निर्देश ।
?️ शिक्षा विभाग, झारखंड के सचिव द्वारा विखत 22 फरवरी’2022 को किए गए वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग में दिए आदेश के बाद क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, संतालपरगना प्रमंडल दुमका के पत्रांक-119, दि0-12/03/21 के आलोक में जिला-कार्यालय द्वारा सभी प्रकार के प्रतिनियोजन को किया गया रद्द ।
?️जिला कार्यालय द्वारा किए गए उक्त प्रकार के प्रतिनियोजन के अलावे अन्य सभी प्रकार के प्रतिनियोजन को किया गया रद्द ।
?️सभी प्रकार के प्रतिनियोजन को रद्द करने के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय दुमका के ज्ञापांक-607, दिनांक-15/03/22 के द्वारा सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों को मूल विद्यालय में भेजने (योगदान करने) हेतु 12 घंटे के अंदर विरमित करने के लिए सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों को मिले कड़े निर्देश ।
?️बावजूद, अबतक भी कई शिक्षकों ने अपने मूल विद्यालय में नहीं दिया है योगदान ।
?️ निर्देश का उल्लंघन करनेवाले शिक्षकों एवं विरमित नहीं करनेवाले संबंधित प्रधानाध्यापकों का वेतन होगा बंद व होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई ।
सुशील झा
More Stories
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट आज होगा घोषित-
16 फरवरी से होंगे यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम-
उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी-