April 18, 2025

विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार-

Spread the love

*मीरजापुर पुलिस*

प्रेस नोट

दिनांकः 31.12.2022

*विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 08 अदद लोहे का इंगल, 03 अदद छड़ व 03 अदद ब्लेड(आरी) बरामद —*

थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 31.10.2022 को वादी फतेहबहादुर सिंह इन्वेंसा कन्ट्रक्शन कम्पनी के प्रशासन अधिकारी (रेलवे) द्वारा अज्ञात के विरूद्ध रानीपुर से बिरोही के बीच गाटर(लोहे की राड़) चोरी करने के सम्बंध में e-FIR किया गया था। जिस पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-202/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा दिनांकः 28.12.2022 को वादी राजीव कुमार पुत्र स्व0 रामदेव निवासी रामचन्द्र का पुरा नेवढिया थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज के द्वारा थाना विन्ध्याचल पर शिवपुर के पास निर्माणाधीन पुल के पास से लोहे का फ्रेम चोरी करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-229/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को यथाशीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः31.12.2022 को उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा व उ0नि0 सूरजवली वर्मा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त 1. विनोद कुमार पुत्र घुरहू 2.आशीष पुत्र श्रीचन्द निवासीगण शिवपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की उपरोक्त दोनों अभियोगों में संलिप्तपता पायी गयी, जिनके निशानदेही पर चोरी की 08 अदद लोहे का इंगल, 03 अदद छड़ व 03 अदद ब्लेड (आरी) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना विन्ध्याचल पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*

1. विनोद कुमार पुत्र घुरहू निवासी शिवपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।

2.आशीष पुत्र श्रीचन्द निवासी शिवपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।

* विवरण बरामदगी —*

1- 08 अदद लोहे की इंगल।

2- 03 अदद लोहे की छड़ ।

3- 03 अदद ब्लेड (आरी)।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*

उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा।

उ0नि0 सूरजवली वर्मा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर मय पुलिस टीम।