मध्य प्रदेश के गुना में बीजेपी विधायक के पोते पर युवती से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। गुना विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोपीलाल जाटव के पोते विवेक जाटव पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विवेक पिछले डेढ़ साल से उसे परेशान कर रहा है। बीती रात वह तलवार लेकर युवती के घर आया और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वह यहीं नहीं रुका और उसने युवती के ऊपर एसिड अटैक भी किया था, लेकिन वह बच गई। युवती ने पुलिस पर भी आरोप लगाए और कहा कि पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि विवेक जाटव उसे पिछले डेढ़ साल से परेशान कर रहा है और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इस घटनाक्रम के बाद युवती को पुलिस का सहारा लेना पड़ा, लेकिन युवती ने पुलिस पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा है कि युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-