बड़ागाँव थाना क्षेत्र अनेई पावर हाउस से विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहा कार्य जो एस. डी. ओ.आर.एन. यादव. द्वारा तथा जेई.शैलेंद्र कुमार कृषि विभाग के जेई कुमार प्रभात सिंह द्वारा विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा था जिसकी वजह से एक व्यक्ति जो कि कौशांबी जिला का रहने वाला है जिसका नाम दीपू बताया जा रहा है गुलशन ठेकेदार के माध्यम से सोनपुरवाँ में रहकर इन सभी लोगों के द्वारा ग्रामसभा डँडीपुर मैं कार्य किया जा रहा था जिस समय उसको 11000 वोल्टेज का करंट लगने से वही मौके पर मौत हो गई एसडीओ आर.एन यादव तथा जेई शैलेंद्र कुमार जेई प्रभात सिंह तथा गुलशन ठेकेदार की मिलीभगत से उस व्यक्ति को वह लोग पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल वाराणसी में रखकर फरार हो गए दिनेश कुमार द्वारा हॉस्पिटल के लोगों से पूछे जाने पर पता चला कि यहां पर कोई नहीं है बताया कि बड़ागांव पुलिस को सूचना दी गई है एसओ बड़ागांव को तथा सीओ बड़ागांव को कल से ही लोग फोन पर सूचित कर रहे है लेकिन इस मामले को लेकर कोई पुलिस वाले अभी तक संज्ञान नहीं लिया अभी तक इसके घरवालों को सूचना है या नहीं यह बिजली विभाग के अधिकारी और बड़ागांव की पुलिस ही बता पाएगी अभी तक दीपू नामक व्यक्ति की लाश पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल वाराणसी में रखा गया है लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक उसके घर वाले नहीं आए हैं इसमें दलालों द्वारा बहुत बड़े गेम की साजिश की गई है तथा मामला को दबाने की कोशिश की जा रही है ।
रिपोर्टर–सतीश कुमार
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-