January 10, 2025

विद्युत बिच्छेदन के लिये गये लाइनमैन को पीटा, मुकदमा दर्ज-

Spread the love

विद्युत बिच्छेदन के लिये गये लाइनमैन को पीटा, मुकदमा दर्ज

*हनुमानगंज:-* बिजली के बकाये बिल के भुगतान न होने पर विद्युत बिच्छेदन करने गयी लाइनमैन की टीम पर उपभोक्ता के परिजनों ने हमला बोल दिया. बिजली विभाग के लोगों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों को नामजद कराया है

सरायइनायत थाना क्षेत्र के मलखानपुर निवासी मौजीलाल का बिजली का बिल काफी दिनों से बकाया था बकाये बिल के भुगतान के लिये विभाग के लोगों ने कहा किन्तु मौजीलाल ने भुगतान नही कराया शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे लाइनमैन अमित कुमार जैन अपने साथियों के साथ विद्युत बिच्छेदन के लिये मौजीलाल के घर पहुंचकर जैसे ही विद्युत पोल से विद्युत बिच्छेदन के लिये चढ़ा तभी मौजीलाल अपने परिजनों के साथ लाइनमैन की टीम पर हमला बोल दिया जिसमें लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया लाइनमैन और अवर अभियंता तथा उपखण्ड अधिकारी ने मौजीलाल व उनके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी लाइनमैन ने रामू, रिंकू, राजू, पीपी पुत्रगण मौजीलाल सहित 10- 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिये तहरीर दी है।