September 24, 2023

विद्युत प्रवर्तन दल ने पोल्ट्री फार्म और सरकारी अंग्रेजी शराब के दुकान को चोरी करते हुए पकड़

Spread the love

वाराणसी (ब्यूरो) – 27 मार्च। विद्युत प्रवर्तन दल वाराणसी की टीम ने कल बडागाँव थानाक्षेत्र के सिसवां रामपुर रोड पर स्थित एक पोल्ट्री फार्म और सरकारी अंग्रेजी शराब के प्रतिष्ठान पर दबिश देते हुए विद्युत चोरी करते हुए पकड़कर दोनों प्रतिष्ठानों के स्वामियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रवर्तन दल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा विद्युत चोरी के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें उपरोक्त मार्ग पर स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान पर विद्युत चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा और उसके अनुज्ञापी फुलेंद्र प्रसाद पटेल के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है इसी तरह प्रवर्तन दल ने उसी मार्ग पर स्थित आलोक पोल्ट्री फार्म पर विद्युत चोरी करते हुए पाये जाने पर धर्मराज के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। प्रवर्तन दल प्रभारी निरीक्षक सहित अवर अभियंता मार्कंडेय सिंह उप निरीक्षक अजय कुमार यादव हेड कांस्टेबल अभय कुमार सिंह, अजय सिंह का0 दिग्विजय सिंह एवं प्रदीप यादव शामिल रहे।