रांची :-(झारखंड)
– – – – – – – – – – – –
*विद्यालय विकास की अनुदान राशि खर्च नहीं करने पर प्रखंड के BEEO पर होगी कार्रवाई*
🔹️ राज्य के सभी विद्यालयों को आवंटित की गई विद्यालय विकास अनुदान राशि खर्च करने को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची ने सभी जिलों को दिए निर्देश ।
🔹️ इस संबंध में आयोजित वेबिनार में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से दिए निर्देश में कहा गया कि
विद्यालय विकास हेतु अनुदानित राशि को हर हाल में 31 मार्च तक करें खर्च ।
🔹️ विद्यालय विकास हेतु अनुदानित राशि को 31 मार्च तक खर्च नहीं करने पर संबंधित प्रखंड के बी.ई.ई.ओ.पर होगी कार्रवाई ।
सुशील झा
More Stories
गोड्डा-महगामा हाईवे पर दर्दनाक सड़क-हादसा-
बरमसिया रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौके पर मौत से पसरा मातम-
मतदाता जागरूकता” के तहत रन फाॅर वोट के लिए साईकिल रैली-