January 19, 2025

विद्यालय गई बालिका लापता, घर वाले परेशान-

Spread the love

*विद्यालय गई बालिका लापता, घर वाले परेशान*

 

रोहनिया-राजातालाब क्षेत्र के

जक्खिनी पुलिस चौकी के अंतर्गत एक गांव की 17 वर्षीय बालिका विद्यालय जाने के बाद घर नहीं लौटी।वहसोमवार से ही लापता है। घर वालों ने पुलिस चौकी जक्खिनी पर मंगलवार को सूचना देकर घटना से अवगत कराया है। घर के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले मोबाइल पर अनजान व्यक्ति का फोन आया था। जिस पर धमकी दी गई थी कि वह उनकी बेटी को उठा ले जाएगा।उस समय लोगों ने इस मामले को हल्के में लिया।अब सोमवार को बालिका घर से पढ़ने गई थी फिर नहीं लौटी।लोगों ने रिश्तेदारी में ढूंढने के बाद मंगलवार की शाम पुलिस चौकी जक्खिनी को तहरीर देकर अवगत कराया।