March 19, 2025

विद्यापीठ होस्टल बना असलहा तस्करों का अड्डा, साथ ही गैंगस्टरों की बैठक-

Spread the love

*विद्यापीठ होस्टल बना असलहा तस्करों का अड्डा, साथ ही गैंगस्टरों की बैठक:*

 

👁️‍🗨️

 

शाम होते ही शहर भर के आपराधियो का जमावड़ा एल बी एस और एन डी होस्टल में होने लगता है , खुले आम असलहों की तस्करी एवँ नशीले पदार्थों की बिक्री का अड्डा बना विद्यापीठ होस्टल।

सूत्रों की माने तो असलहे बिहार से सीधा इन हॉस्टलों में आते है और बिक्री का केंद्र बन चुके है ये होस्टल, सीधे साधे छात्र बहुत परेशान है लेकिन आपराधिक तत्व का खौफ इतना है कि कोई आवाज उठाने में भी डरता है।

कमिश्नरेट वाराणसी एक तरफ जहां अपराध पर नकेल कसने के दम्भ भरता है वहीं इस तरीके की अपराधियों की बैठक खुली चुनौती देता नजर आ रहा है और किसी अप्रिय घटना की ओर एक इशारा है