September 7, 2024

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से पैसा हड़पने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर दिनांक 23.08.2022*

 

*विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से पैसा हड़पने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, “आपरेशन ईगल” के तहत दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । दोनो व्यक्तियो द्वारा विदेश भेजने के नाम पर विश्वास मे लेकर धोखाधड़ी करते हुए पीड़ित 1.शिवम पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवासी ग्राम व पोस्ट रसूलपुर नन्दलाल थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का का पासपोर्ट V0113924 व 80000 हजार रूपया 2. दीपक नायक पुत्र दिनेश नायक निवासी ग्रा0 चक कलवरियाँ पो0 रसुलपुर नन्दलाल थाना महाजगंज जनपद आजमगढ का पासपोर्ट P3981305 व 80000 हजार रूपया 3. चन्द्रप्रकाश मौर्या पुत्र श्री लालचन्द्र मौर्या निवासी ग्राम व पोस्ट चाँद पट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का पासपोर्ट P2738927 व 80000 हजार रूपया 4. दिलीप यादव पुत्र कृपाल यादव निवासी ग्राम चक कलवरियाँ पोस्ट रसूलपुर नन्दलाल थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ का पासपोर्ट V0494149 व 80000 हजार रूपया लेकर अपने पास रख लेना व विदेश न भेजने पर वादीगण द्वारा पासपोर्ट व पैसा वापस मागने पर गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी दिया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत है । मुकदमे से संबंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 खोराबार व उनकी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में मुखबिर की सूचना 1. रामेश्वर विश्वकर्मा पुत्र श्री पूजन विश्वकर्मा करीब 55 वर्ष निवासी जोत बनकट दुधनाथ थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया 2. राजू पुत्र भिखारी लाल उम्र करीब ५० वर्ष निवासी ग्राम अतरौला थाना गोला जनपद गोरखपुर बताया ।

*पूछताछ विवरण-* दोनो से गहनता से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि हम लोग एक साथी जसवन्त चन्द्र पुत्र हारिवंश चन्द्र निवासी सहदोडाङ, थाना गोला जनपद गोरखपुर के साथ मिलकर देवरिया बाईपास तारामण्डल रोड वेलकम मैरिज हाल के सामने FLY MATE INDIA नाम से एक कार्यालय खोल रखा है । जहां से हम लोग विदेश आने जाने वाले लोगों को बीजा उपलब्ध कराकर विदेश भेजने का काम करते हैं । कुछ लोगों से हमने पैसा ले रखा है उन्हीं का पासपोर्ट व कागजात भी है तथा पैसा भी उसी काम का है । हम लोगों को यह पता चला कि कुछ लोगों ने हम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है तो हम लोग कार्यालय में रखे समस्त दस्तावेज मुहर पैसा लेकर भागने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया पकड़े गये ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*

1. रामेश्वर विश्वकर्मा पुत्र श्री पूजन विश्वकर्मा निवासी जोत बनकट दुधनाथ थाना रुद्रपुर देवरिया

2. राजू पुत्र भिखारी लाल निवासी ग्राम अतरौला थाना गोला जनपद गोरखपुर

 

*अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी-*

1. दो अदद मल्टीमीडिया मोबाइल VIVO व OPPO कम्पनी 2. 07 अदद भारतीय पासपोर्ट नं. 3. तीन अदद मेडिकल रशीद बुक 4. मुहर 03 अदद 5.भिन्न भिन्न नामों से 22 अदद बीजा – कन्फर्मेशन व 20 इम्प्लायमेन्ट आफर प्रपत्र, 6.तेरह अदद कार्ड -निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, SBI ATM कार्ड, ICICI बैंक ATM कार्ड 03 अदद, IDFC बैंक कार्ड, HDFC बैंक कार्ड ऊषा देवी, यूनियन बैंक शापिंग कार्ड, ई-श्रम कार्ड, DL, मेट्रो कार्ड 7. नगद रूपय 48, 300/-

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण*

1. मु0अ0सं0 436 /2022 धारा-406,420,504,506 भादवि थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर

2. मु0अ0सं0 437 /2022 धारा- 406,420,504,506 भादवि थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर

3. मु0अ0सं0 438 /2022 धारा- 406,420,504,506 भादवि थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर

4. मु0अ0सं0 439 /2022 धारा- 406,420,504,506 भादवि थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1. उ0नि0 रिजवान अहमद थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

2. हे० का० लोकनाथ सिंह थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

3. का 0 वीरेन्द्र भारद्वाज थाना खोराबार जनपद गोरखपुर