*प्रेस नोट थाना गगहा जनपद गोरखपुर दिनांक 13.11.2022*
*विदेश भेजने के नाम पर लोगो से पैसा लेकर धोखाधड़ी द्वारा कूटरचित वीजा व टिकट देने वाले के विरूद्ध थाना गगहा पर गैंगेस्टर का अभियोग पंजीकृत*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी बासगाँव के कुशल निर्देशन में सन्दीप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गगहा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र व जनपद के अन्य क्षेत्रो के लोगो से विदेश भेजने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी द्वारा कूटरचित वीजा व टिकट देने वाले शातिर अपराधी 1. प्रमोद कुमार उर्फ सूरज बजाज उर्फ प्रवीण चौधरी पुत्र चतरपाल निवासी म0नं0 308 बागोवाली थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर 2. शिवानी उर्फ सलमा कोल पुत्री श्यामलाल निवासी ग्राम पिंडरा थाना मझगावा जनपद सतना मध्य प्रदेश, जो धोखाधड़ी द्वारा कूटरचित तरीके से विदेश भेजने का काम करते थे । इनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
*आपराधिक इतिहास-*
*1. प्रमोद कुमार उर्फ सूरज बजाज उर्फ प्रवीण चौधरी पुत्र चतरपाल निवासी म0नं0 308 बागोवाली थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर*
1. मु0अ0सं 385/2022 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं 387/2022 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना गगहा जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं 409/2022 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना गगहा जनपद गोरखपुर
*2. शिवानी उर्फ सलमा कोल पुत्री श्यामलाल निवासी ग्राम पिंडरा थाना मझगावा जनपद सतना मध्य प्रदेश*
1. मु0अ0सं 385/2022 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं 387/2022 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना गगहा जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं 409/2022 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना गगहा जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-