March 16, 2025

विजलेंस विभाग की मेरठ यूनिट ने जल निगम के अधिशासी अभियंता विक्रम सिंह को तेरह लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया- अजय मिश्रा

Spread the love

*गाजियाबाद*

 

*विजलेंस विभाग की मेरठ यूनिट ने जल निगम के अधिशासी अभियंता विक्रम सिंह को तेरह लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया*,

 

अभियंता के पास से रिश्वत के 13 लाख रु भी बरामद किए गये

 

सतीश नाम के ठेकेदार से लगातार मांग रहे थे 7:00 पर्सेंट कमीशन

 

कमीशन ना देने की वजह से काम नहीं करने दे रहा था अभियंता

 

ठेकेदार को मिला था सिल्ट उठाने का ठेका

 

विजिलेंस ने अभियंता के खिलाफ गाज़ियाबाद के कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया