लखनऊ
अपडेट
विकास दुबे मामले में एसआईटी द्वारा सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट का मामला।
3200 पेज की जांच रिपोर्ट में 700 में विकास दुबे और उसके गैंग का काला चिट्ठा शामिल। sit ने 9 अहम बिन्दुओ पर की जांच।
कानपुर व कानपुर देहात में तैनात रहे 80 अधिकारी व कर्मचारी दोषी। 50 पुलिस कर्मी भी दोषी करार।
विकास दुबे और उसके गैंग से गठजोड़ का sit को मिला काला चिट्ठा, sit ने किया खुलासा पुलिस कर्मी विकास और उसके गैंग को कार्यवाही की सभी जानकारिया करते थे लीक।
2 से 3 जुलाई दबिश की रात की सूचना भी विकास को पहले पहुचाई गई।
जिसके चलते विकास व उसके गुर्गो ने तैयारी कर की 8 पुलिसकर्मियों की हत्या।
असलहों के लाइसेंस जारी करने व राशन की दुकानो के आवंटन से जुड़े अधिकारी जांच के दायरे में आए।
पुलिसकर्मियों की भूमिका, विकास दुबे के आर्थिक साम्रज्य को लेकर भी sit ने की जांच।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-