*केशवपुर अशरफपुर ग्राम सभा में कार्य योजना के नाम पर घोटाला ही घोटाला*
*ग्राम प्रधान सचिव की मिलीभगत से बिना कार्य कराए फर्जी तरीके से कार्य योजना के नाम पर निकाल लिए लाखों रुपए*
*उजहा और पुरहवा तालाब की खोदाई के नाम पर बिना कार्य कराए लगभग आठ लाख रुपए मजदूरी के नाम पर ग्राम प्रधान अपने चहेते लोगों के खाते में भेजकर निकाल लिया है*
*प्रयागराज।**विकास खंड भगवतपुर क्षेत्र के ग्राम सभा केशवपुर अशरफपुर गांव में कार्य योजना के नाम पर जिम्मेदारों के द्वारा लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। इस घोटाले में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों ने मिलकर सरकारी खजाने का बंदरबांट किया है। नाली, खड़ंजा, हैंड पंप रिबोर, मनरेगा मजदूरी सहित आदि कार्यों के नाम पर सरकारी खजाना से लाखों रुपए निकाल कर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने अपनी तिजोरी भर लिया हैं। जिस कार्य के नाम पर सरकारी खजाने से रुपए निकाले जा चुके हैं वह कार्य जमीनी स्तर पर बिल्कुल शून्य है। इस ग्राम सभा में ग्राम प्रधान सचिव के मिलीभगत से उजहा और पुरहवा तालाब की खोदाई के नाम पर बिना कार्य कराए लगभग आठ लाख रुपए मजदूरी के नाम पर ग्राम प्रधान अपने चहेते लोगों के खाते में भेजकर निकाल लिया है। यदि उच्चाधिकारियों ने केशवपुर अशरफपुर गांव में कार्ययोजना के नाम पर लाखों रुपए के घोटाले की सूक्ष्म जांच कराई तो ग्राम प्रधान पंचायत सचिव और घोटाले में सम्मिलित लोगों का जेल जाना तय माना जा रहा है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-