वार्ड नंबर 5 हुकूलगंज लेबर सट्टी से देत्रा वीर मंदिर होते हुए भगवा नाला पुलिया तक
वाराणसी। वार्ड नंबर 5 गुलगंज के लेबर शक्ति शिव भगवान वाला पुलिया तक 14वें वित्त से नगर निगम द्वारा 8192000 रुपए की लागत से भूमिगत जल निकासी नाली रोड का कार्य चीन द्वारा कराया जा रहा है भूमिगत जल निकासी का कार्य पूर्ण होने के बाद नाली का कार्य उठ ठेकेदार द्वारा मानक एवं गुणवत्ता की शिकायत पर क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने मौके पर जाकर खामियां पकड़ी और कार्य को तत्काल बंद करा दिया एवं नगर निगम के मुख्य अभियंता बृजभूषण वार्ष्णेय सहायक अभियंता अमरिंदर सिंह गौतम एवं अवर अभियंता अनूप सिंह को मौके पर बुलाकर कार्य का निरीक्षण कराया एवं कहा कि उक्त ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करें एवं मानक एवं गुणवत्ता के आधार पर कार्य करावे पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कार्य का शिलान्यास 9 जनवरी 2017 को मेरे द्वारा किया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा ठीक ढंग से कार्य न कराए जाने के फलस्वरूप 1 वर्ष होने वाला है लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी की गई तो संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी
वार्ड नंबर 5 हुकूलगंज लेबर सट्टी से देत्रा वीर मन्दिर।
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-