October 10, 2024

वाराणसी से 26 अप्रैल को नामांकन करेंगे मोदी, 25 अप्रैल को होगा रोड शो

Spread the love

3333333प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 25 अप्रैल को वाराणसी में एक रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी का ये रोड शो बीएचयू गेट से शुरू होकर कचहरी तक होगा। कहा जा रहा है कि नामांकन भरने से पहले पीएम मोदी बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे।

बता दें कि साल 2014 में वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जुलूस और रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी थी। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की कोशिश है कि इस बार भी साल 2014 की तरह पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन में ज्यादा भीड़ इकट्ठा की जाए। गौरतलब है कि वाराणसी में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस अधिसूचना के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।