April 12, 2025

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा “हरी भरी काशी“ जनसहभागिता अभियान वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत बाल सुधार गृह, रामनगर, वाराणसी में किया गया पौधरोपण-

Spread the love

*वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी*

 

*प्रेस विज्ञप्ति*

 

*वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा “हरी भरी काशी“ जनसहभागिता अभियान वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत बाल सुधार गृह, रामनगर, वाराणसी में किया गया पौधरोपण*

 

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण लक्ष्य आम जनमानस की सहभागिता से पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है, *वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा “हरी भरी काशी “ जनसहभागिता अभियान का शुभारंभ दिनांक 01.07.2022* को समस्त उच्चाधिकारियों के साथ वृक्ष रोपित कर किया गया था, यह अभियान दिनांक 31.07.2022 तक माहपर्यंत गतिमान रहेगा ।

 

वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा “हरी भरी काशी “ जनसहभागिता अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत आज *दिनांक 18.07.2022 को अनु-सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं कानुनगो, लेखपाल, अमीन एवं लिपिक संवर्ग वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा बाल सुधार गृह, रामनगर परिसर स्थल में वृक्ष रोपित किया गया।* वृक्ष रोपित कर उनकी जिवित्तता सुनिश्चित करते हुये अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु संकल्पित कराया गया।

 

इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा माह पर्यंत शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु दैनिक रूप से पौधे रोपित किए जा रहे है, जिनमें मुख्यतः सागवान, शीशम, कंजी, प्रासोपिस, गोल्डमोहर, पेल्टाफोरम, हर सिंगार, गुड़हल, अशोक, चाँदनी, कनेर इत्यादि पौधों का रोपण किया जा है।

 

इस अवसर पर आज *दिनांक 18.07.2022 को भी “हरी भरी काशी“ जनसहभागिता अभियान वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत प्राधिकरण में विभिन्न प्रयोजनों से आने वाले आम जनमानस को जीवदायी वृक्ष उपहार स्वरूप* भेंट करते हुये वृक्ष को रोपित कर उनकी जिवित्तता सुनिश्चित करते हुये अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु संकल्पित कराया गया।