October 1, 2024

वाराणसी मे सक्रिय हुक्का बार सेक्स रैकेट व आईपीएल सट्टेबाज

Spread the love

वाराणसी में अपराध के ग्राफ लगातार कुछ वर्षों स बढ़ रहे हैं एक और जहां वाराणसी पुलिस गुड वर्क करके अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं बनारस के कई थाना क्षेत्रों में हुक्का बार सेक्स रैकेट वह आईपीएल सट्टेबाजी सक्रिय हैं सूत्रों की मानें तो वाराणसी के सिगरा केंट मारवाड़ी लंका जैसे तमाम थाना के क्षेत्रों में दर्जनभर हुक्का बार अवैध संचालित है वहीं थाना सिगरा के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने के एरिया में कई सेक्स रैकेट संचालित है वह आईपीएल सट्टेबाजी सक्रिय हैं पूरे बनारस शहर में यह धंधे लगातार बढ़ रहे हैं इससे अपराध ग्राफ भी बढ़ रहे हैं मगर वाराणसी पुलिस के नाको तले हो रहे अवैध धंधों को लेकर वाराणसी पुलिस निष्क्रिय रही है इन अपराधिक मामलों में थाना सिगरा में पूर्व भी अय्याशी को लेकर कई हत्याएं हो चुकी है अभी हाल में ही एसटीएफ द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही इसका जीता जागता उदाहरण है वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने शाम ढलते ही मीना बाजार लग जाता है दूरदराज से जिस्मफरोशी के सौदागर केंट क्षेत्र में शाम ढलते नजर आते हैं ऐसा लगता है जैसे सब्जी मंडी में सब्जी लेने वाले लगातार भाव ताव कर रहे हो वैसे केंट के सामने जिस्मफरोशी के धंधे में भाव लगता है मगर वही वाराणसी कि सिगरा पुलिस आंखें मूंदकर कुंभकरण नींद में सोई हुई है इन थाना क्षेत्र में अवैध हुक्का बार भी संचालित है वाराणसी पुलिस इन सब कार्यों पर ध्यान नहीं दे रही है लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखकर लगता है कहीं न कहीं वाराणसी पुलिस का इन अपराधियों को संरक्षण है