वाराणसी में पिस्तौल सहित हो रहा है फोटो वायरल तथाकथित रुप से बताया जा रहा है कि यह अभियुक्त कई सालों से जगह-
जगह रोड पर टप्पे मारी मारपीट और पिस्तौल दिखा कर के लोगों से पैसा छीनना यह सब इनकी करतूत है नाम विजय कुमार पटेल निवासी ग्राम सभा भतसार पही का रहने वाला है और पिता का नाम देवराज पटेल पिता राजगीर मिस्त्री भी हैं बेटे को समझाते समझाते थक चुके हैं जिसके कारण उनसे बातचीत के दौरान यह पता चलता है की पिता से और इस से कोई मतलब नहीं है रात को रिंग रोड पर टप्पे मारी भी करते हैं मोबाइल छीनैति और गुंडागर्दी और कमजोर हो को सताना इसका कार्य हैl
More Stories
काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर बैठक-
शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना में बने ओवरब्रिज पर एक्सीडेंट सभी लोग सुरक्षित-
वाराणसी अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का चला अभियान-