वाराणसी :- रविवार को मिले 144 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज। आज होम आइसोलेशन से 68 तथा अस्पताल से 44 मरीज ठीक होने के बाद किये गये डिस्चार्ज। रविवार को 3 लोगों की मौत की पुष्टि। जिले में अबतक 3093 कोरोना केस सामने आये हैं। इनमें से 1247 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। 1784 एक्टिव कोरोना केस। अबतक कोरोना के कारण 62 मरीजों ने गंवाई जान।
✍️ दीपक कुमार सिंह – रिपोर्टर





More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ