April 13, 2024

*वाराणसी मेंं किसानों का खेवशीपुर ग्राम मे “अनिश्चितकालीन सत्याग्रह 25 वाँ दिन बिता*

Spread the love

वाराणसी :- (21.1.2019) वाराणसी रिंग रोड फेस- 2 से प्रभावित किसानों का “अनिश्चितकालीन सत्याग्रह “का 20 जनवरी 2019 रविवार क़ो 25 वाँ दिन खेवशीपुर ग्राम मे चल रहा है ।

किसान न्याय मोर्चा प्रदेश महासचिव” अशोक प्रजापति” किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक रिंग रोड फेस 1 से प्रभावित किसानों के साथ न्याय नहीं होता तथा उन्होंने कहा कि रिंग रोड फेज- 2 से प्रभावित सभी किसान आज खेवशीपुर में कैंडल मार्च निकालेंगे ।

जिसमें खेवशीपुर,लोहरापुर, गोपीपुर ,रज्जू पुर सभईपुर, परमपुर, सजईपुर, हरपुर ,हरसोस,मेहंदी गंज, रखौना परमनंदापुर , कुराैना, इत्यादि गांव के किसान कैंडल मार्च में शामिल हुए । कैंडल मार्च के माध्यम से वाराणसी के किसान यह सरकार को बताना चाह रहे हैं कि जो रिंग रोड फेज- 2 से जो प्रभावित किसान हैं जिसकी जमीन ली जा रही है।

नये भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार उन्हें उचित प्रतिकर नहीं दिया जा रहा है ना ही पुनर्वास एवं विस्थापन पैकेज लाभ जो ₹500000 बन रहा है। वह नहीं दिया जा रहा है। परिसंपत्तियों पर आयकर कटौती बंद होनी चाहिए। छुट्टा पशुओं से किसानों को मुक्ति दिलाई जाए। किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज ऋण मुक्त दिया जाए। परिसंपत्तियों पर 12% अतिरिक्त क्षतिपूर्ति किसानों को दिया जाए। धारा 31 आैर 38का पालन करने के बाद ही जिलाधिकारी किसानों की जमीन पर कब्जा करने आए। स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया जाए।

बिजली पानी किसानों को मुफ्त दिया जाए। किसानों का कर्जा माफ किया जाए। पंचाट प्रार्थना पत्रों का जिलाधिकारी तुरंत निस्तारण करें। इत्यादि मांगों को लेकर किसान रविवार क़ो कैंडल मार्च कर रहा है ।

इस कैंडल मार्च में किसान न्याय मोर्चा प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति, जिला अध्यक्ष डॉ राम सागर पटेल ,शकील अहमद, चंद्रिका राजभर ,चंद्रबली राजभर ,मुरारी राजभर ,संजय पटेल ,विजय पटेल ,सुरेंद्र राजभर, संतोष यादव, अरविंद पटेल ,केवला देवी, आराधना पटेल ,निर्मला पटेल ,उषा देवी ,गीता ,आराधना पटेल, नीलम पटेल ,शांति देवी, इत्यादि किसान इस कैंडल मार्च में शामिल शामिल हुए।